21 July 2025
Photo: Instagram @tarasutaria/veerpahariya
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते में होने की अटकलें तेज हैं. लगता है दोनों ने अपना रिश्ता पब्लिक कर दिया है.
Photo: Instagram @veerpahariya
सोशल मीडिया पर दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. उनके प्यार भरे कमेंट्स से यूजर्स को अफेयर में होने का हिंट मिला है.
Photo: Instagram @tarasutaria
तारा ने इंस्टा पर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन संग म्यूजिक वीडियो की स्टीमी फोटोज पोस्ट की हैं. इसमें दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री दिखती है.
Photo: Instagram @tarasutaria
तारा की इन कातिलाना तस्वीरों पर वीर ने कमेंट किया- माई. साथ में सनशाइन और हार्ट इमोजी बनाया.
Photo: Instagram @tarasutaria
तारा भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाईं. उन्होंने कमेंट बॉक्स में वीर को टैग करते हुए लिखा- माइन. साथ में ईविल आई इमोजी और हार्ट इमोजी बनाया.
Photo: Instagram @tarasutaria
बस फिर क्या था, दोनों के कमेंट्स पढ़ने के बाद लोगों को लगने लगा है कि उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.
Photo: Instagram @tarasutaria
जानकारी के मुताबिक, वीर और तारा ने कुछ समय पहले ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है. वे अक्सर डेट पर जाते हैं.
Photo: Instagram @tarasutaria
बीते दिनों उनके इटली में साथ में वेकेशन एंजॉय करने की खबरें थीं. दोनों की इंस्टा फोटोज से यूजर्स को उनके साथ होने का हिंट मिला था.
Photo: Instagram @veerpahariya
वीर से पहले तारा एक्टर आदर जैन संग रिश्ते में थीं. उनके शादी करने की खबरें थीं. लेकिन इससे पहले उनका रिश्ता टूट गया था. वहीं वीर कभी सारा अली खान संग रिलेशन में थे.
Photo: Instagram @tarasutaria