11 Aug 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त से एक नए कपल की एंट्री हुई है. खबर है कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया वीर पहाड़िया संग प्यार में हैं.
Photo: Yogen Shah
दोनों कई मौकों पर एकसाथ नजर आ चुके हैं. उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद भी आती है. वीर और तारा एक-दूसरे की इंस्टा पोस्ट पर प्यारे कमेंट्स भी बरसाते रहते हैं.
Photo: Yogen Shah
अब वीर ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' तारा को एक प्यारा सा निकनेम भी दिया है जिसे उन्होंने पूरी दुनिया के साथ भी शेयर किया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तारा और एपी ढिल्लों के गाने का स्क्रीनशॉट डाला है.
Photo: Yogen Shah
जिसपर उन्होंने लिखा है कि वो तारा के गाने 'थोड़ी सी दारू' को रिपीट पर सुन रहे हैं. इसके साथ ही वो तारा को 'तारू' भी बुलाते हैं. वीर के इस पोस्ट को तारा ने भी शेयर किया जिसपर उन्होंने भी प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @tarasutaria
तारा सुतारिया ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की थी. उन्होंने कंफर्म किया था कि वो किसी को डेट कर रही हैं जिसके साथ वो बेहद खुश हैं.
Photo: Instagram @tarasutaria
हालांकि उन्होंने इस दौरान वीर पहाड़िया का नाम नहीं लिया. तारा अब आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद अपनी जिंदगी में वीर के साथ ऑफिशियली आगे बढ़ चुकी हैं.
Photo: Instagram @veerpahariya, @tarasutaria
बता दें कि वीर और तारा की डेटिंग की चर्चाओं का सिलसिला तब शुरू हुआ जब दोनों को एकसाथ एक फैशन शो में रैम्प वॉक करते देखा गया.
Photo: Instagram Screen Grab