कपूर खानदान की लाडली के प्यार में दीवाना एक्टर, रिश्ते पर लगाई मुहर? बोले- हम दोनों...

10 July 2025

Credit: Instagram @vedangraina

एक्टर वेदांग रैना ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था. एक्टिंग फील्ड में ये काफी अच्छा काम कर रहे हैं, आलिया के साथ भी ये फिल्म कर चुके हैं. 

वेदांग ने बताई रिश्ते की सच्चाई

Credit: Instagram @vedangraina

पर सोशल मीडिया पर ये पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. खुशी कपूर के साथ जबसे इन्होंने काम किया है, दोनों के डेटिंग की खबरें फैली हैं. 

Credit: Instagram @vedangraina

अक्सर ही दोनों डिनर डेट पर साथ नजर आते हैं. वेदांग को तो फर्क नहीं पड़ता, पर खुशी पैप्स को देखकर थोड़ा अटपटा बिहेव करती नजर आती हैं. 

Credit: Instagram @vedangraina

हालांकि, दोनों में से अबतक किसी ने भी न तो रिश्ते पर मुहर लगाई है और न ही दोस्त होने की बात कही है. जल्द ही दोनों एक एड कमर्शियल में साथ नजर आने वाले हैं. 

Credit: Instagram @vedangraina

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में वेदांग ने पहली बार खुशी के साथ बॉन्डिंग पर बोला है. वेदांग ने कहा- खुशी के साथ काम करना हमेशा से आरामदायक रहा है. 

Credit: Instagram @vedangraina

मजा आता है. हम दोनों के बीच एक नैचुरल कम्फर्ट है. हमारा बॉन्ड काफी अच्छा है और सच्चा भी है. और काम में आप हम लोगों के ये देख भी लेंगे. 

Credit: Instagram @vedangraina

बता दें कि वेदांग और खुशी काफी बार साथ में एड कैंपेन में काम कर चुके हैं. खुशी ओटीटी के साथ फिल्मों में भी एक्टिव नजर आती हैं. 

Credit: Instagram @vedangraina