कपूर खानदान की लाडली के प्यार में हीरो? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोला- जिंदगी बदल गई...

18 Aug 2024

Credit: Instagram

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में वेदांग रैना और खुशी कपूर के प्यार के चर्चे हैं. काफी समय से इनका रिलेशनशिप हेडलाइंस में बना हुआ है.

खुशी को डेट कर रहे वेदांग

दोनों को अक्सर पार्टीज और इवेंट में साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों को साथ देखकर इनके खास बॉन्ड का पता भी चलता है.

खुशी संग रिलेशनशिप की चर्चा के बीच वेदांग ने अपनी मौजूदा डेटिंग लाइफ के बारे में बात की है.

GQ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'फिलहाल मेरी डेटिंग लाइफ पीछे छूट रही है, क्योंकि मैं अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं.'

एक्टर ने कहा कि फिलहाल उन्होंने जो कुछ पाया है, वो उसे एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन वो अपनी वर्क और पर्सनल लाइफ को अलग रखना चाहते हैं.

वेदांग ने ये भी कहा कि द आर्चीज के बाद उनके लिए डेट करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अब लोग उन्हें पहचानते हैं.

वो कहते हैं- द आर्चीज की रिलीज के बाद मेरी लाइफ बदल गई है. समाजिक रूप से मेरे जीवन को झटका लगा है. फेमस होने के बाद अब लोगों से मिलना-जुलना कम हो गया है.