टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक इशिता दत्ता और वत्सल सेठ इन दिनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं.
पापा की ड्यूटी निभा रहे वत्सल
इशिता ने 19 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था. इस बात की खबर खुद उनके पति वत्सल ने सोशल मीडिया पर अगले दिन दी.
बेटे के आने के बाद से वत्सल सेठ की खुशी की ठिकाना नहीं है. उन्होंने अस्पताल से पत्नी और बच्चे संग एक प्यारा फोटो शेयर किया था.
फोटो शेयर करते हुए वत्सल ने लिखा, 'हम. हमें हमारा बेबी बॉय किसी दुआ की तरह मिला है. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.'
अब इशिता दत्ता ने एक प्यारा वीडियो शेयर कर दिखाया है कि वत्सल सेठ अपनी पापा बनने की ड्यूटी को कैसे निभा रहे हैं.
वीडियो में वत्सल को बेबी के साथ देखा जा सकता है. वो बेबी की केयर करने में लगे हैं. इससे इशिता काफी खुश हैं.
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ को फैंस और सेलेब्स से पेरेंट बनने के लिए ढेरों बधाइयां मिल रहे हैं.
इशिता और वत्सल की शादी साल 2017 में हुई थी. दोनों के घर शादी के 6 साल बाद किलकारियां गूंजी हैं.