स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'रोडीज कर्म या कांड 19' को आखिरकार अपना विनर मिल गया है. 15 अक्टूबर को शो का ग्रैंड फिनाले था.
रोडीज कर्म या कांड के 19वें सीजन का खिताब रिया चक्रवर्ती की गैंग के वाशु जैन ने अपने नाम कर लिया है.
विनर बनने पर वाशु जैन को ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है. वहीं, गैंग लीडर प्रिंस नरूला की टीम के Siwet Tomar फर्स्ट रनर अप रहे.
शो के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद थे. शो की शुरुआत 30 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, लेकिन वाशु जैन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर ली है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी ने रोडीज में इस बार गैंग लीडर के तौर पर अपना डेब्यू किया था.
पहली ही बार में रिया चक्रवर्ती ने गैंग लीडर के तौर पर जीत हासिल करके ये साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने ब्यूटी विद ब्रेन का बेस्ट एग्जांपल सेट किया है.
खास बात ये है कि रोडीज-19 के विनर वाशु जैन ने शो में अपनी जर्नी प्रिंस नरूला के गैंग के साथ शुरू की थी.लेकिन गैंग की अदला-बदली में वाशु रिया की टीम में शामिल हो गए. अपनी मेहनत और रिया की स्ट्रैटिजी यूज करते हुए वाशु ने शो जीत लिया.
रोडीज के विनर बनकर वाशु काफी खुश हैं. जीतने के बाद उन्होंने कहा- रोडीज कर्म या कांड की जर्नी पसीने, आंसू और स्पेशल बॉन्ड्स से भरपूर रही है.
शो जीतना अब तक की बेस्ट फीलिंग है. रोडीज की वजह से मेरी लाइफ के प्रति सोच बदली है.
वाशु ने एक शानदार सपोर्ट बनने के लिए अपनी गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती और होस्ट सोनू सूद का भी शुक्रिया अदा किया.