वरुण के बिना नताशा ने डाला वोट, हैवी बेबी बंप में संभलकर चलीं, अकेले खुद को संभाला

20 May 2024

Credit: Instagram

वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. पहले बच्चे को लेकर कपल काफी एक्साइटेड है.

वरुण के बिना दिखीं नताशा

जल्द नताशा की डिलीवरी होने वाली है. सोमवार को मुंबई में उन्हें हैवी बेबी बंप के साथ देखा गया.

दरअसल, नताशा वोट डालने पहुंची थीं. 20 मई को मुंबई में पांचवें चरण के लिए मतदान हुए.

सुबह के वक्त वरुण धवन अपने पिता डेविड धवन संग पोलिंग बूथ पर दिखे थे. दोनों बाप-बेटे ने वोट डाला.

बाद में दोपहर के वक्त नताशा को भी पोलिंग बूथ पर देखा गया.  ब्लू फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में स्टार वाइफ स्टनिंग लगीं.

उनका हैवी बेबी बंप साफ नजर आया. मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स और सनग्लासेज में नताशा कूल लगीं.

हैवी प्रेग्नेंट नताशा ने पैप्स को पोज नहीं दिए. वे आराम से चलती नजर आईं.

नताशा को ऐसे देख कमेंट बॉक्स में लोग पूछ रहे हैं वरुण कहां हैं? फैंस नताशा को संभलकर चलने की हिदायत देते दिखे.

हैवी प्रेग्नेंट नताशा संभलकर चलती दिखीं. उन्होंने पैप्स को पोज नहीं दिए और आराम से चलती नजर आईं.

वरुण और नताशा की शादी 24 जनवर 2021 को हुई थी. फरवरी 2024 को कपल ने प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी.