जब कपूर खानदान की बेटी का प्रपोजल ठुकरा कर भागा एक्टर, बोला- लड़कियां नहीं पसंद...

19 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का दिल एक बार वरुण धवन पर आ चुका है. उन्होंने इस बात का खुद जिक्र किया था. 

ठुकराया श्रद्धा का प्रपोजल

श्रद्धा ने बताया कि हालांकि उस वक्त वो काफी छोटे थे. एक्ट्रेस 8 साल की थीं. दोनों अपने-अपने पिता के साथ फिल्म सेट पर गए थे. 

वरुण उनके प्रपोजल से इतना घबरा गए थे कि वहां से भाग गए थे. आज भी ये किस्सा उन्हें बहुत हंसी दिलाता है.

श्रद्धा बोलीं- बहुत पुरानी कहानी है. लोगों को पता है ये. वरुण ने मेरा प्रपोजल रिजेक्ट किया था. 

ये बहुत अजीब है. हम हमारे डैड्स के शूट पर गए थे. मुझे बचपन में वरुण पर छोटा सा क्रश था. 

हम खेलते-खेलते पहाड़ की चोटी पर चले गए. मैंने बोला, 'मैं एक बात बोलूंगी वरुण, मैं उल्टा बोलूंगी तो आप उसका मतलब समझ जाना. 

मैंने बोला, 'यू लव आई.' उसने बोला, 'मुझे लड़कियां पसंद नहीं हैं.' और वो भाग के चला गया फिर.

श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की केमिस्ट्री अकसर ही पसंद की जाती हैं, हाल ही में दोनों स्त्री 2 में साथ दिखे. 

वरुण दिनेश विजान की हॉरर कॉमडी यूनिवर्स का हिस्सा हैं. वो 'भेड़िया' में अमर कौशिक के किरदार में हैं, जिसका 'स्त्री 2' में भी अहम रोल है.