एक साल की हुई वरुण की बेटी लारा, दिखाई झलक, फैन्स ने लुटाया प्यार

05 July 2025

Credit: @varundhawan

बॉलीवुड के हैंडसम हंक्स में से एक वरुण धवन अक्सर फैंस के बीच अपनी फिटनेस और एक्टिंग को लेकर फेमस रहते हैं. उनकी फिल्मों के चर्चे हमेशा होते रहते हैं.

वरुण धवन की बेटी लारा

मगर वरुण की फिल्मों के अलावा फैंस उनकी बेटी लारा की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एक्टर अब एक बेटी के पिता हैं और अक्सर इस नए फेज को लेकर बात करते आए हैं.

हाल ही में वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपने पेट जोई संग कुछ फोटोज शेयर की जिसमें उनकी बेटी लारा की भी एक खास झलक फैंस को देखने को मिली. एक्टर इस दौरान 'बॉर्डर 2' के शूट में बिजी हैं. 

इसलिए वो अपने घर को याद कर रहे हैं जहां उनके पेट जोई और बेटी लारा रहते हैं. वरुण ने फोटो के कैप्शन में अपने बेबीज को मिस करते हुए लिखा, 'मेरे राजा बाबू,'

फोटो में लारा एक पिंक स्कर्ट में नजर आती हैं. उनका चेहरा प्राइवेसी के कारण एक दिल इमोजी से छिपाया गया. वो एक कलरफुल मैट पर बैठी हैं, वहीं वरुण अपने पेट जोई के साथ खेल रहे हैं.

फैंस लारा की एक झलक पाकर काफी खुश हैं. वो उनपर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. वरुण धवन की बेटी अब एक साल की भी हो गईं हैं. उनका जन्म पिछले साल 3 जून के दिन हुआ था. इस खास मौके को एक्टर ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. 

बात करें वरुण के प्रोजेक्ट्स की, तो इस साल उनकी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज होगी. फिर अगले साल वो 'बॉर्डर 2' और 'है जवानी तो इश्क होना है' जैसी फिल्में लेकर आएंगे.