07 March, 2022

सारा अली खान के लिए लड़की बना ये सुपरस्टार

सारा अली खान ने बेहद कम ही समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

credit: saraalikhan95

वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोगों की सबसे चहेती स्टार्स में से एक हैं.

credit: saraalikhan95

अब वरुण धवन ने सारा अली खान से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है.

credit: saraalikhan95

इस तस्वीर में वरुण से सारा के साथ एक और महिला दिखाई दे रही हैं.

Pic credit: varundvn

यह महिला कोई और नहीं हैं बल्कि खुद वरुण धवन हैं. वह लड़की के गेटअप में सारा के साथ नजर आ रहे हैं.

Pic credit: varundvn

बता दें कि सारा और वरुण दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं.

Pic credit: varundvn

दोनों साथ में फिल्म कुली नंबर वन में भी नजर आ चुके हैं.

Pic credit: varundvn

उस दौरान दोनों बेहद मस्ती भी करते नजर आए थे.

Pic credit: varundvn
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More