वरुण धवन हुए इमोशनल, बताया क्यों दिल टूटना पुरुषों के लिए होता है मुश्किल

29 Dec

Credit: Varun Dhawan

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर इमोशनल हो गए. 

वरुण हुए इमोशनल

वरुण ने बताया कि पुरुषों का भी हार्टब्रेक होता है. और वो कई बार इससे बाहर नहीं निकल पाते. वरुण ने कहा- जब एक आदमी को दिल टूटता है तो सोसायटी इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देती कि उसके साथ क्या हो रहा है.

"पुरुष भी बहुत बुरे समय से गुजर सकता है. उसे काम करना होता है और कई चीजें करनी होती हैं. वह अपना दर्द भी किसी को दिखा नहीं सकता."

"अंदर से वह पूरी तरह टूट जाता है. वह दर्द दिखा नहीं सकता. उसे एक चेहरा बनाए रखना होता है और आगे बढ़ना होता है."

"क्योंकि लोग उससे उम्मीद करते हैं कि वह मजबूत रहेगा. एक लड़के के तौर पर वह रो नहीं सकता. ऐसा लोगों को पुरुषों को दिखाना पड़ता है."

बता दें कि वरुण धवन, पत्नी नताशा और बेटी लारा के साथ वेकेशन पर गए हैं. फिल्म की सक्सेस को भी एक्टर काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 

बीते दिनों वरुण की बेटी का फेस रिवील हुआ, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. वरुण बेटी के पिता बनकर काफी खुश हैं.