VS 42ITG 1735026805340

कियारा को जबरन Kiss, आलिया को गलत तरीके से छुआ? आरोपों पर वरुण ने तोड़ी चुप्पी- ये उन्हें...

AT SVG latest 1

24 DEC 2024

Credit: Instagram

varun dhawan 30ITG 1734171999450

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर वरुण धवन की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. वरुण अपनी कई फीमेल को-स्टार्स संग भी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. 

वरुण का खुलासा

bigg boss varun dhawanITG 1734780279194

हालांकि, वरुण पर अपनी फीमेल को-स्टार्स संग मिसबिहेव करने के आरोप भी लग चुके हैं. दरअसल, एक फोटोशूट के दौरान वरुण एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को गाल पर अचानक Kiss करते दिखे थे. 

varun dhawan 27ITG 1734171995129

वहीं, एक दफा एक इवेंट में आलिया भट्ट को उठाने और उनकी बेली टच करने पर वरुण को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. कई लोगों ने कहा था कि वरुण अपनी फीमेल को स्टार्स संग लाइन क्रॉस कर देते हैं. 

varun dhawan 10

वरुण ने अब इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. वरुण ने अपनी सफाई में कहा कि वो सिर्फ मजाक था, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जबकि कियारा संग उनकी Kiss पहले से प्लान की गई थी. 

varun dhawan 28ITG 1734171996554

एक पॉडकास्ट में वरुण धवन से पूछा गया कि क्या फीमेल को स्टार्स संग नॉटी होना उन्हें पसंद है? इसपर एक्टर ने कहा- लड़का हो या फिर लड़की...छेड़म-छाड़ी अच्छे स्पेस में होती है. 

Screenshot 2024 12 24 131003ITG 1735026503561

मैं अपने मेल को-स्टार्स के साथ भी बहुत मस्ती करता हूं, लेकिन उस बारे में कभी कोई बात नहीं करता. वहीं, कियारा आडवाणी को गाल पर Kiss करने के सवाल पर वरुण बोले- ये पहले से प्लान था. 

varun dhawan 11

कियारा और मैंने दोनों ने ही वो क्लिप पोस्ट की थी. वो डिजिटल कवर के लिए थी. उन्हें कुछ मोमेंट और एक्शन चाहिए था, इसलिए हमने वो kiss पहले से प्लान की थी. 

varun dhawan 18

वरुण से पूछा गया कि Kiss के बाद कियारा शॉक्ड लग रही थीं, जैसे अचानक उन्हें किसी ने kiss किया हो. इसपर वरुण बोले- वो अच्छी एक्ट्रेस है. Kiss पहले से प्लान की गई थी. जब ऐसा कुछ बिना प्लान के होगा तो मैं जरूर एक्सेप्ट करूंगा. 

Screenshot 2024 12 24 131350ITG 1735026502213

हालांकि, आलिया भट्ट को गोद में उठाने वाले इंसीडेंट पर वरुण ने कहा कि वो पहले से प्लान नहीं था. उन्होंने ऐसा मस्ती-मजाक में किया था. वो आलिया के अच्छे दोस्त हैं. 

varun dhawan 14 1

इन दिनों वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर की फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है.