24 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर वरुण धवन की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. वरुण अपनी कई फीमेल को-स्टार्स संग भी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.
हालांकि, वरुण पर अपनी फीमेल को-स्टार्स संग मिसबिहेव करने के आरोप भी लग चुके हैं. दरअसल, एक फोटोशूट के दौरान वरुण एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को गाल पर अचानक Kiss करते दिखे थे.
वहीं, एक दफा एक इवेंट में आलिया भट्ट को उठाने और उनकी बेली टच करने पर वरुण को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. कई लोगों ने कहा था कि वरुण अपनी फीमेल को स्टार्स संग लाइन क्रॉस कर देते हैं.
वरुण ने अब इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. वरुण ने अपनी सफाई में कहा कि वो सिर्फ मजाक था, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जबकि कियारा संग उनकी Kiss पहले से प्लान की गई थी.
एक पॉडकास्ट में वरुण धवन से पूछा गया कि क्या फीमेल को स्टार्स संग नॉटी होना उन्हें पसंद है? इसपर एक्टर ने कहा- लड़का हो या फिर लड़की...छेड़म-छाड़ी अच्छे स्पेस में होती है.
मैं अपने मेल को-स्टार्स के साथ भी बहुत मस्ती करता हूं, लेकिन उस बारे में कभी कोई बात नहीं करता. वहीं, कियारा आडवाणी को गाल पर Kiss करने के सवाल पर वरुण बोले- ये पहले से प्लान था.
कियारा और मैंने दोनों ने ही वो क्लिप पोस्ट की थी. वो डिजिटल कवर के लिए थी. उन्हें कुछ मोमेंट और एक्शन चाहिए था, इसलिए हमने वो kiss पहले से प्लान की थी.
वरुण से पूछा गया कि Kiss के बाद कियारा शॉक्ड लग रही थीं, जैसे अचानक उन्हें किसी ने kiss किया हो. इसपर वरुण बोले- वो अच्छी एक्ट्रेस है. Kiss पहले से प्लान की गई थी. जब ऐसा कुछ बिना प्लान के होगा तो मैं जरूर एक्सेप्ट करूंगा.
हालांकि, आलिया भट्ट को गोद में उठाने वाले इंसीडेंट पर वरुण ने कहा कि वो पहले से प्लान नहीं था. उन्होंने ऐसा मस्ती-मजाक में किया था. वो आलिया के अच्छे दोस्त हैं.
इन दिनों वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर की फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है.