16 Oct 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के यंग स्टार वरुण धवन लगातार खुद को प्रूव करते आ रहे हैं. उन्होंने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों से लेकर, डार्क थ्रिलर तक में काम किया है. मगर वो एक्शन करते नहीं दिखे हैं.
वरुण ने अपने अमेजन प्राइम शो 'सिटाडेल: हनी बनी' के ट्रेलर लॉन्च पर बताया है कि कैसे प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें एक्शन फिल्म देने से मना कर दिया था.
इवेंट से वायरल वीडियो में वरुण कहते नजर आ रहे हैं, 'मैंने आदित्य चोपड़ा से कहा कि वो यंग टैलेंट के साथ एक्शन फिल्म क्यों नहीं बनाते? और वो मुझे एक्शन फिल्म में ले सकते हैं.'
वरुण के लगातार जोर देने पर आदित्य ने उनसे कहा, 'मैं ये नहीं कर सकता क्योंकि मैं अभी तुमपर बड़ा बजट नहीं लगा सकता, अभी तुम उस पोजीशन पर नहीं हो.'
वरुण ने बताया कि आदित्य ने उन्हें एक फिगर बताते हुए कहा कि एक्शन के लिए इतना बड़ा बजट चाहिए. लेकिन अब वरुण अमेजन प्राइम के शो 'सिटाडेल: हनी बनी' में एक्शन करने जा रहे हैं.
वरुण ने कहा कि वो डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके और अमेजन प्राइम के शुक्रगुजार हैं जो उन्हें लार्जर दैन लाइफ और धुआंधार एक्शन करने का मौका दिया गया.
इस शो का ट्रेलर मंगलवार को आया है जिसमें समांथा रूथ प्रभु के साथ एक्शन करने वरुण जबरदस्त लग रहे हैं. ट्रेलर में उनके एक्शन सीन्स धुआंधार हैं.
वरुण दिसंबर में 'जवान' डायरेक्टर एटली की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में भी वो जमकर एक्शन करने वाले हैं.
बेबी जॉन का फर्स्ट लुक और इंडस्ट्री के सूत्रों से आ रही ख़बरें बता रही हैं कि ये ताबड़तोड़ एक्शन एंटरटेनर होने वाली है.
इसके बाद वरुण सनी देओल के साथ 'बॉर्डर 2' में भी नजर आएंगे. इस वॉर-ड्रामा में भी वो एक्शन करते दिखेंगे.
वरुण के खाते में 'भेड़िया 2' भी है, जो उनकी हॉरर यूनिवर्स फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में भी उनका भेड़िया अवतार एक्शन में नजर आएगा.