29 June 2025
Credit: @varundvn
शेफाली जरीवाला की मौत से उनके पति पराग और परिवार वाले पूरी तरह टूट चुके हैं. इसी बीच एक्टर वरुण धवन का रिएक्शन आया है.
एक्टर वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा है. जिसमें उन्होंने अपील की है कि किसी सेलिब्रिटी की अंतिम यात्रा को संवेदनशीलता के साथ कवर करें.
हालांकि एक्टर ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन ये नोट शेफाली के निधन से ठीक एक दिन बाद आया है. लोग इसे उससे जोड़कर देख रहे है.
वरुण धवन ने अपनी इस पोस्ट में ये भी कहा कि यह वह तरीका नहीं है, जिसे कोई चाहेगा कि उनकी अंतिम यात्रा को इस तरह से कवर किया जाए.
वरुण ने लिखा, 'एक बार फिर एक आत्मा की मृत्यु को असंवेदनशील तरीके से कवर किया जा रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि आपको किसी के दुख को क्यों कवर करना है?'
एक्टर ने आगे लिखा, 'हर कोई इससे इतना असहज दिखता है, इससे किसी को क्या फायदा हो रहा है? मीडिया में अपने दोस्तों से मेरी अपील है कि यह वह तरीका नहीं है जिसे कोई चाहेगा कि उनकी अंतिम यात्रा को कवर किया जाए.'
हालांकि वरुण से पहले पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई ने भी पैप्स पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था, 'दुख का सम्मान करें और उन्हें इस मुश्किल समय में थोड़ा स्पेस दें.'