जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है. हर कोई इसके लिए एक्साइटेड है.
हाल ही में मीडिया और बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां जाह्नवी और वरुण ने पैपराजी को खूब पोज दिए.
ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में जाह्नवी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं वरुण ने ब्लैक जीन्स, व्हाइट टी शर्ट और लेदर जैकेट कैरी की हुई थी.
दोनों जब पैपराजी को पोज दे रहे थे तो वरुण ने जाह्नवी के साथ एक ऐसी हरकत की कि वह कैमरे में कैद हो गई.
वरुण ने जाह्नवी के ईयरलोब को कट करते हुए पोज दिया. दोनों की यह फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस फोटो को देखकर लोग वरुण को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये वरुण फीमेल को स्टार के साथ किस तरह टची होता है. खराब है ये आदत.
एक और यूजर ने लिखा- शादीशुदा मर्द का इस तरह करना कहां तक ठीक है. मूवी के लिए एक्टिंग नहीं चल रही थी वहां. फोटोशूट हो रहा था.
वरुण या जाह्नवी की ओर से इस फोटो पर अबतक तो कोई स्टेटमेंट नहीं आया है, आगे का पता नहीं.
बता दें कि 'बवाल' फिल्म नितेश तिवारी ने डायरेक्ट की है. यह एक रोमांटिक फिल्म है.