8 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम

पापा बनने वाले हैं वरुण धवन? पत्नी संग फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर आए नजर, फैंस लगा रहे कयास

पापा बनने वाले हैं वरुण?

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. अब इस जोड़ी ने सुर्खियों में खास कारण से जगह बना ली है.

वरुण और नताशा को 8 अप्रैल को मुंबई के खार इलाके की एक फर्टिलिटी क्लिनिक से निकलते देखा गया.

यहां नताशा ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में पहुंची थीं. वरुण ने ब्लू जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पहने थे.

दोनों को फर्टिलिटी क्लिनिक से बाहर आते देख फैंस उत्साहित हो गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल जल्द ही खुशखबरी देने वाला है.

क्लिनिक से बाहर आते हुए वरुण धवन को फोन पर बात करते हुए भी देखा गया. उनके चेहरे पर मुस्कान भी थी. इससे कयासों को और हवा मिल गई है.

वरुण धवन और नताशा दलाल इस समय अपने पेट डॉग पूच को साथ पाल रहे हैं. लेकिन लगता है कि जल्द दोनों नए मेहमान का भी स्वागत कर सकते हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब नताशा की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए गए हों. इससे पहले फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान भी वरुण से सवाल हुए थे.

सलमान खान ने वरुण से इशारों में पिता बनने का प्लान पूछा था. उन्होंने एक्टर के हाथ एक खिलौना थमाते हुए कहा था कि ये उनके बच्चे के लिए है. जवाब में वरुण बोले थे कि अभी बच्चा हुआ नहीं.

वरुण धवन और नताशा दलाल स्कूल के समय से एक दूसरे को पसंद करते थे. सालों तक डेटिंग के बाद जनवरी 2021 में उन्होंने शादी कर ली थी.