'शाहरुख खान होते तो मूवी फ्लॉप होती...', जानें क्यों बोले फिल्म सैयारा के एक्टर

18 Aug 2025

Credit: Credit Name

बीते महीने रिलीज हुई फिल्म सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हर किसी को चौंका कर रख दिया. दो न्यूकमर्स की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.

सैयारा पर बोले वरुण बडोला

Photo: X/@Yrf

अब इमेजन करिए कि अगर इसमें रोमांस के बादशाह शाहरुख खान होते तो क्या होता? इसे लेकर हम और आप बस कयास लगा सकते हैं. लेकिन सैयारा फिल्म के एक्टर का कहना है कि ये फिल्म फ्लॉप होती.

Photo: Instagram/@iamsrk

दरअसल सैयारा की सफलता के बात लोग कह रहे हैं कि इस फिल्म की सफलता से स्टार कल्चर खत्म होगा. वहीं वरुण बडोला इस बात से सहमत नहीं हैं.

Photo: Instagram/@badolavarun

एक इंटरव्यू में बात करते हुए वरुण ने कहा, 'तुम अहान पांडे को उठाकर जवान में डालो, जवान फ्लॉप हो जाएगी. शाहरुख को सैयारा में डाल दो. सैयारा फ्लॉप हो जाएगी.'

Photo: Instagram/@badolavarun

शाहरुख अचानक इस फिल्म के लिए बहुत बड़े हो जाएंगे. अहान के पास जवान को चलाने की पर्सनैलिटी नहीं होगी. एक्टर ने तर्क दिया कि किसी भी प्रोजेक्ट का आकार, उसमें जरूरी स्टार पावर को निर्धारित करता है.'

Photo: Instagram/@badolavarun

बता दें कि एक्टर वरुण बडोला ने फिल्म सैयारा में कृष (अहान पांडे) के पिता का रोल प्ले किया है. ऑडियंस ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है.

Photo: Instagram/@badolavarun

वहीं फिल्म सैयारा में एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा ने काम किया हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 325 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 500 करोड़ रुपये हो गया है.

Photo: X/@Yrf