10 April 2024
Credit: Instagram
कभी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे वरुण बडोला अब कम दिखते हैं. उन्होंने कुटुंब, कोशिश, अस्तित्व, देस में निकला होगा चांद, मेरे डैड की दुल्हन जैसे शोज किए हैं.
वरुण ने लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. खासतौर पर फाइंनेंशियल दिक्कतों को उन्होंने हर दूसरे साल के दौरान झेला है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा- मैं दो साल में 6 महीने काम करता हूं. फिर 2 साल मेरे पास काम नहीं होता. बैंक्रप्ट्सी तो हर कुछ साल में मेरे पास आती रहती है.
फिर सोचता हूं अब तो कुछ करना पड़ेगा. वरना घर कैसे चलेगा. मेरे कम खर्चे हैं. घर से बाहर मैं निकलता नहीं, पार्टी नहीं करता.
एक वक्त ऐसा आया था जब मुझे लगा था अब काम नहीं मिलेगा. तब मजबूरी में पैसों की खातिर ऐसा शो किया, जो मैं कभी नहीं करता.
मुझे लगता है जितनी बड़ी गाड़ी, घर है उससे बड़ा हो सकता था. लेकिन उसकी जरूरत क्या है, सर्वाइव तो आप कर रहे हो.
एक वक्त आया था जब बैंक में डेढ़ या पौने 2 लाख रुपये थे. बात 2014-15 की थी. बीवी, बच्चे भी थे, टोटल 7 लोगों की फैमिली थी. सबको 2 लाख में पालना था.
मैंने और पत्नी ने बजट डिस्कस किया. प्लान किया क्या खर्चा कट करना है. वरुण ने बताया उन्हें पैसों के लिए किसी की शादी में नाचने और शो में अपीयरेंस देने से दिक्कत नहीं है.
उनके मुताबिक, शादी में नाचकर आपके करियर में कोई नुकसान नहीं होने वाला है. 4-5 बुरे शोज करलो आगे से कोई फोन नहीं करेगा, इससे शादी में नाचना बेहतर है.
वरुण ने बताया अगर उनकी पत्नी राजेश्वरी सचदेव जिंदगी में नहीं होती तो शायद वो पहले ही एक्टिंग छोड़ चुके होते. दोनों की शादी 2004 में हुई थी.उनका एक बेटा है.