हमें पता है कि आपको अपने फेवरेट सीरियल्स की कहानी में आने वाले ट्विस्ट जानने की बेताबी हो रही है. इसलिए बिना देर किए सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं.
सीरियल में दिखेंगे ये ट्विस्ट
काव्या ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है, हर कोई उसके बच्चे लिए एक्साइटेड है. पर अब लगता है कि काव्या का मां बनने का सपना अधूरा रह जाएगा.
असल में डिंपी, बा-बापूजी और काव्या से बहस कर रही होती है. तभी काव्या का पैर फिसलता है और वो गिर जाती है. वहीं अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स हैरान करने वाला खुलासा करते हैं.
इधर अनुपमा से पंगा लेने के बाद गुरु मां भी सड़क पर आ चुकी है, जिसकी बिगड़ी हालत अनुपमा को हैरान कर देगी.
'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में ईशान और ईशा के बीच बहस होती दिखेगी. इस बीच सवि भी गुस्से में आ जाती है और वो ईशान से लड़ पड़ती है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पिता अभिनव की मौत के बाद अबीर उदास रहने लगा है. अबीर को खुश करने के लिए अक्षरा और अभिमन्यु एक फिर साथ आ जाएंगे.
'तेरी मेरी डोरियां' में अंगद, साहिबा के लिए एक प्लान बनाता है, जिसका उसे सुराग ढूंढना है. मनवीर को जब इस बात का पता चलता है, तो उसे ये चीज पसंद नहीं आती.
तो फिर अपमकिंग शोज में ये बदलती कहानियां देखने के लिए तैयार हैं ना?