14 Feb 2023

पहली नजर में दिल दे बैठे ये सितारे, 'बचपन के प्यार' से रचाई शादी

पहली नजर में दिल दे बैठे थे ये सितारे

बॉलीवुड सितारों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं होती है.

बी टाउन में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने बचपन के प्यार को अपना हमसफर चुना. हालांकि, आगे जाकर किसी का रिश्ता चला तो किसी का टूटकर बिखर गया. 

शाहरुख खान और गोरी खान भी टीनएजर लवर्स हैं. एक स्कूल पार्टी में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. 

दोनों की दोस्ती फिर प्यार में बदल गई और साल 1991 में शाहरुख ने अपनी लेडी लव से शादी रचाकर उन्हें जीवनसाथी बना लिया. 

हैंडसम हंक एक्टर वरुण धवन ने भी अपनी स्कूल स्वीटहार्ट नताशा दलाल को अपनी दुल्हनिया बनाया है. 

दोनों स्कूल से लेकर अब तक एक दूसरे के साथ हैं. वरुण और नताशा फैंस को कपल गोल्स देते हैं. 

सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना भी टीनएजर से एक दूसरे के साथ हैं. 

सुनील शेट्टी और माना ने करीब 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया था, फिर बाद में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो गए. 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही एक दूसरे से तलाक लेकर अब अलग हो चुके हैं, लेकिन दोनों बचपन से एक दूसरे के साथ हैं. 

ऋतिक पहली नजर में सुजैन को दिल दे बैठे थे. फिर दोनों ने साल 2000 में शादी रचाई थी. 

 फिर शादी के 13 साल बाद ऋतिक और सुजैन ने तलाक लेकर अपनी राहें जुदा कर लीं. लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.