दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार, पार्टनर संग पब्लिक में किया रोमांस
जब इन सितारों को हुआ प्यार...
कहते हैं कि प्यार उम्र या स्टेटस देखकर नहीं होता...प्यार तो बस हो जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagram
बॉलीवुड गलियारों में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें तलाक के बाद सच्चा प्यार और हमसफर मिला.
वैलेंटाइन डे के मौके पर हम आपको ऐसे सितारों से मिला रहे हैं, जिनकी जिंदगी में प्यार ने दूसरी बार दस्तक दी. अपने प्यार के लिए उन्होंने उम्र के फासले की भी परवाह नहीं की.
सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं. लेकिन पहली शादी टूटने के बाद उनकी जिंदगी में करीना प्यार की बहार लेकर आईं.
सैफ और करीना के बीच उम्र का बड़ा फासला है. लेकिन दोनों ने अपने प्यार के बीच उम्र को आने नहीं दिया और शादी रचाकर एक दूजे के हो गए.
मलाइका अरोड़ा को भी अरबाज खान संग तलाक के बाद अर्जुन कपूर में सच्चा जीवनसाथी मिला है.
मलाइका अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं. लेकिन दोनों एक दूसरे से बेशुमार प्यार करते हैं और सरेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का रिश्ता भी प्यार से भरा हुआ है. दो नाकाम शादियों के बाद करण ने बिपाशा से तीसरी शादी की है.
बिपाशा में करण को सच्चा और प्यार करने वाला लाइफ पार्टनर मिला. दोनों की एक बेटी भी है.
फरहान अख्तर और अधुना की पहली शादी 16 साल तक चली. पहली शादी टूटने के बाद फरहान अख्तर का दिल शिबानी दांडेकर के लिए धड़कने लगा.
शिबानी में फरहान को सच्चा प्यार मिला. उन्होंने लेडी लव शिबानी को अपनी दुल्हनिया बना लिया.
दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल रहती हैं.