20 Jan, 2023 Source - Instagram

एक्ट्रेस ने 150 साल पुराने पुश्तैनी घर में रचाई शादी, फैंस हुए सरप्राइज 

साउथ एक्ट्रेस ने रचाई शादी

तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शुभ्रा अयप्पा और विशाल शिवप्पा ने गुपचुप शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. 

शुभ्रा अयप्पा लंबे समय से बिजनेसमैन विशाल शिवप्पा को डेट कर रही थीं. 

एक-दूसरे को जानने के बाद कपल ने शादी करके नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लिया. 

कमाल की बात है कि ये एक्ट्रेस ने फैंसी नहीं, बल्कि साधारण तरीके से शादी की. 

बिना तामझाम के शुभ्रा अयप्पा ने विशाल के 150 साल पुश्तैनी घर में सात फेरे लिए. 

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की वेडिंग तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. 

शादी की गुडन्यूज शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, प्रियजनों की मौजूदगी में विशाल और मैंने 'डोडा माने' में शादी कर ली है. 150 साल पुराना पुश्तैनी घर है. अपनों के बीच जादुई जगह में हमने प्यार को महसूस किया. 

पुश्तैनी घर और पारंपरिक ड्रेस में शुभ्रा अयप्पा ने सभी का दिल जीत लिया. 

कपल को नए सफर की ढेर सारी बधाई.