16 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: वैशाली ठक्कर इंस्टाग्राम

इतनी गलैमरस थीं
वैशाली ठक्कर

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है. पिछले साल ही उनकी सगाई हुई थी.

बताया जा रहा है कि वैशाली मंगनी टूटने से तनाव में थीं, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया. 

वैशाली के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने अपने मंगेतर के बारे में कुछ लिखा हुआ है. 

इंदौर, मध्य प्रदेश की रहने वाली वैशाली ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से पॉपुलर हुई थीं. 

इसके बाद वो ससुराल सिमर का सीरियल में भी नजर आई थीं, जहां उन्होंने अंजलि का कैरेक्टर प्ले किया था.

वैशाली का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर 90 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

वैशाली इस चैनल पर रिएक्शन वीडियोज से लेकर कॉमेडी और लाइफस्टाइल के वीडियोज भी पब्लिश करती थीं. 

वैशाली के इंस्टाग्राम पर भी 593K से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस को लोग काफी पसंद करते थे.

वैशाली ने थाईलैंड वेकेशन का व्लॉग पोस्ट किया था, जहां एक्ट्रेस ने दिलकश अंदाज में कई फोटोज क्लिक कराए थे.