कानपुर के लड़के ने जीती इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी, गाड़ी के साथ मिली इतनी रकम

3 Mar 2024

Credit: Instagram

3 मार्च को इंडियन आइडल 14 का ग्रैंड फिनाले हुआ. कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत ली है. 

वैभव बने इंडियन आइडल विनर 

ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक चमचामाती कार भी मिली है. इंडडियन आइडल जीतने के साथ ही वैभव के लिए इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल गये हैं.

वैभव शुरुआत से ही अपनी गायिकी से शो के जजेस और जनता का दिल जीतते दिखे. फिनाले में उनका मुकाबला पीयूष पवार, शुभदीप दास चौधरी और अनन्या पाल से था. 

वैभव कानपुर की एक साधारण सी फैमिली से आते हैं, जो बचपन से ही गायिकी में अपना हुनर तलाश रहे थे. 

वो कानपुर शहर के नानकारी के रहले वाले व्यापारी विष्णु गुप्ता के बेटे हैं, जिनकी पढ़ाई-लिखाई मंटोरा स्कूल से हुई है.

वैभव की फैमिली चाहती थी कि वो 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें, लेकिन वो सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे.

 सिंगिंग के जुनून के चलते उन्होंने इंडियन आइडल में आने का फैसला किया. टैलेंट और किस्मत की बदौलत वो सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बन गये. 

 इंडियन आइडल से पहले वैभव वॉइस ऑफ कानपुर भी रह चुके हैं. इसके अलावा 2013 में उन्होंने सारेगामापा लिटिल चैंप में हिस्सा लिया था, लेकिन उस समय वो शो नहीं जीत पाये.

महीनों की मेहनत के बाद वैभव का सपना पूरा हुआ. वो इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत गये. उन्होंने अपनी गायिकी से जजेस से लेकर जनता तक का दिल जीता और ट्रॉफी अपने नाम की.

 26 साल की उम्र में वैभव जिस तरह की गायिकी करते हैं. वो देखकर लगता है कि आने वाले समय में वो म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने सुरों से धमाल मचाने वाले हैं.