तलाक के बाद टूटी एक्ट्रेस, 2 साल डिप्रेशन में रही-घर से बाहर नहीं निकली, बोली- बहुत...

26 Oct 2024

Credit: Vahbiz Dorabjee

एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डिसेना से शादी की थी. लेकिन ये शादी कुछ ही साल टिक पाई. दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

डिप्रेशन में वाहबिज

हालांकि, विवियन ने तो तलाक के दौरान ही किसी और को डेट करना शुरू कर दिया था और फिर दूसरी शादी भी कर ली थी. लेकिन वाहबिज अब जाकर दूसरी शादी के बारे में सोच पा रही हैं.

दरअसल, वाहबिज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- तलाक के बाद मैं इतना टूट गई थी कि मैं करीब 2 से 3 साल तो डिप्रेशन में थी.

"मैं घर से बाहर तक नहीं जाती थी. मेरे अंदर एक डर था, क्योंकि मीडिया में इतना कुछ मेरे बारे में लिखा गया था तो हर कोई मेरे लिए एक इमेज बना चुका था."

"जैसे-तैसे मैं डिप्रेशन से बाहर आई. घर से बाहर जाना शुरू किया और हिम्मत जुटाई. तब मेरे पिता ने मुझे कहा कि तुम क्यों चुप हो. तुम्हें भी अपनी साइड की स्टोरी सबको बतानी चाहिए."

"मैंने कुछ गलत नहीं किया. मुझे समाज का सामना करना है. ये सब दिमाग में रखकर मैंने अपनी साइड की स्टोरी बतानी लोगों को शुरू की."

बता दें कि विवियन डिसेना आज के समय में सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ रहे हैं. खबरें हैं कि वाहबिज बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर जा सकती हैं.