22 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी खुद को प्यार के मामले में एक और मौका देना चाहती हैं. उन्होंने हाल ही में इसके बारे में बात की.
वाहबिज की एक्टर विवियन डिसेना से 2013 में लव मैरिज हुई थी, लेकिन 2017 से रिश्ते में आई दरार के बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया.
वाहबिज ने बताया कि वो अब दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अब डेटिंग, शादी और फैमिली बसाने का आइडिया बहुत अच्छा लगने लगा है.
IANS से बातचीत में वाहबिज ने बताया कि वो फिलहाल सिंगल हैं, लेकिन अब वो शादी करना चाहती हैं और नए रिश्ते के लिए तैयार हैं.
वाहबिज ने कहा कि अभी तक तो मैं सिंगल हूं, लेकिन अब मैं डेटिंग, शादी और बच्चों के बारे में सोचने लगी हूं और इसे लेकर काफी पॉजिटिव महसूस कर रही हूं.
तलाक के बाद वाहबिज और विवियन दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर चुके हैं. विवियन ने नौरान अली से दूसरी शादी कर ली तो वहीं वाहबिज अब इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं.
वाहबिज ने साथ ही अपने करियर पर भी बात की, और बताया कि अब वो एक इंफ्लुएंसर के तौर पर भी अच्छा काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि ये बदलाव बहुत ही खूबसूरत रहा है.
जैसे कोई सपना सच हो गया हो. मेरी जिंदगी में जो कुछ भी आया है, उसमें किस्मत का बहुत बड़ा हाथ रहा है. जिन-जिन शोज का मैं हिस्सा रही, जो पहचान और मौके मिले, वो सब मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा हैं.
बता दें, वाहबिज को बिग बॉस जैसे रिएलिटी शोज भी ऑफर हुए लेकिन वो इनका हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. वो कहती हैं कि मुझमें इतना कॉन्फिडेंस नहीं है.