'...भैंस है' बढ़े वजन पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, हेटर्स को लगाई फटकार, बोलीं- शर्मनाक

2 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया के दौर में सेलेब्स को निशाना बनाना बेहद आसान हो गया है. अकसर कोई ना कोई एक्टर ट्रोल होता रहता है.

एक्ट्रेस को किया गया बॉडीशेम 

अब टेलीविजन एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी का हेटर्स पर गुस्सा फूटा है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बार्बी लुक में वीडियो शेयर किया था.

वीडियो में वो बार्बी की तरह सजी हुई नजर आ रही थीं, जिस पर लोगों ने भद्दे कमेंट करते हुए उन्हें मोटी-भैंस कहा.

 एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा- मैं अपने बार्बी वीडियो पर आए कुछ घटिया कमेंट देखने के बाद काफी दुखी हूं. 

'कुछ लोगों ने लिखा कि मैं बार्बी नहीं, बल्कि भैंस हूं. पहली बार ऐसी भैंस देखी है. इससे भी ज्यादा गंदी बातें लिखी जा रही हैं.'

'ये बहुत शर्मनाक और दुखी कर देने वाली बात है. आज लड़कियां समाज की सोच के मुताबिक चल रही हैं. पर अब वक्त बदल रहा है. मैं इस रुढ़िवादी सोच के खिलाफ हूं.'

 'मैं उन सभी लड़कियों के लिए खड़ी हूं, जो खुद के लिए स्टैंड नहीं लेती हैं. बदलते वक्त के साथ उन्हें भी बदलना चाहिए.'

37 साल की एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत  'प्यार की ये एक कहानी' सीरियल से की थी.

वो 'सावित्री', 'सरस्वतीचंद्र' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.