तलाक के गम से टूटा दिल, अब दूसरी शादी करेंगी 37 साल की एक्ट्रेस, बोलीं- मुझे हक है

25 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी मुश्किल टाइम फेस किया है. 

दूसरी शादी करेंगी वाहबिज

पहले पति संग तलाक के बाद वाहबिज दोराबजी अब मूव ऑन करके जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं.

पति संग रिश्ता खत्म होने के बाद वाहबिज अब जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इस बात को खुद कंफर्म किया है. 

HT को दिए इंटरव्यू में वाहबिज ने कहा- अगर चीजें ठीक नहीं चलीं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं प्यार डिजर्व नहीं करती. 

'मैं जरूर दूसरी शादी करूंगी और ये जल्दी ही होगी. लेकिन अभी इस बारे में बात करने जैसा कुछ नहीं है.'

'मेरा मानना है कि हमें पॉजिटिविटी की जरूरत है और सभी चीजें अपने सही वक्त पर ही होती हैं.'

'मैं प्यार को दूसरा मौका देने जा रही हूं, क्योंकि मैं डिजर्व करती हूं.'

बता दें कि वाहबिज दोराबजी ने साल 2013 में अपने को-एक्टर विवियन डिसेना से शादी की थी.

लेकिन शादी के 4 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि पति संग रिश्ता खत्म होने पर वो टूट गई थीं.

वाहबिज ने कहा- एक टाइम पर मैं टूट कर बिखर गई थी और मुझे खुद को फिर से खड़ा करना पड़ा.

'मैंने सचमें अपने टूटे टुकड़ों को जोड़ा है. नॉर्मल होने में मुझे दोस्तों और परिवार के लोगों से काफी मदद मिली.'

एक्ट्रेस ने कहा कि मुश्किल दौर से गुजरते हुए उन्होंने खुद से प्यार करना भी सीखा. देखते हैं कि वाहबिज कब दूसरी शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करती हैं.