'मां का रोल करोगी', बढ़े वजन के कारण ऑफर हुए अटपटे रोल्स, एक्ट्रेस ने घटाया 10 किलो

24 April 2024

फोटो- वाहबिज दोराबजी

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम वाहबिज दोराबजी पिछले कुछ महीनों से वजन कम करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. 10 किलो कम भी हुआ है.

एक्ट्रेस को मिल रहे थे मां के रोल

जल्द ही वाहबिज अब स्क्रीन पर वापसी करेंगी, ऐसा हमारा नहीं, बल्कि एक्ट्रेस का कहना है. टीवी पर कमबैक को लेकर बाहबिज ने कहा- मैंने जानबूझकर अपना वजन कम किया है. 

"मैं नाखुश थी, जब मुझे मेरी उम्र के एक्टर्स की मां बनने के रोल ऑफर्स होते थे. मैंने हमेशा बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा दिया है, लेकिन मेरे लिए इस समय वजन कम करना जरूरी था."

"मैंने खुद पर काम किया है. और मैं खुश हूं, क्योंकि मैं पहले से काफी फिट महसूस करती हूं." इसी के साथ वाहबिज ने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर भी बात की. 

वाहबिज ने बताया कि करीब 10 साल पहले मुझे हाइपरथायरॉइड की समस्या हुआ, जहां मेरा वजन बढ़ रहा था. इसके कुछ समय बाद मुझे डायबिटीज हो गई.

"मेरे लिए ये समय काफी मुश्किल रहा. ऐसे में मेरे लिए योग करना, मेडिटेशन और डायट को फॉलो करना काफी दिक्कतों भरा सफर रहा, तब जाकर मैं आज यहां पहुंच पाई हूं."

"एक्टिंग के अलावा मैं एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी चलाती हूं. ऐसे में मुझे शोबिज से दूरी कुछ खास परेशान नहीं करती है, क्योंमकि पैसा तो मैं कमा ही रही हूं."

"बस अब मैं थोड़ा स्क्रीन पर वापसी करना चाहती हूं, इसलिए मैंने वजन कम किया है. मैं अच्छे काम की तलाश में हूं. साथ ही टीवी के अलावा और भी मीडियम्स ट्राय करना चाहती हूं." 

बता दें कि वाहबिज तलाक का भी दर्द झेल चुकी हैं. साल 2017 में इन्होंने एक्टर विवियन डिसेना से तलाक की अर्जी डाली थी. उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. चार साल की लड़ाई लड़ने के बाद दोनों का तलाक फाइनल हुआ.