29 May 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने TV के पॉपुलर एक्टर विवियन डिसेना से शादी की थी. पर ये शादी कुछ ही साल टिक पाई. दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
तलाक के 9 साल बाद एक्ट्रेस दूसरी शादी के लिए रेडी हैं, लेकिन उन्हें दूल्हा नहीं मिल रहा है.
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'हां मुझे दोबारा शादी करनी है, लेकिन कोई अच्छा लड़का तो मिले. मैंने अब तक जिसे भी पसंद किया है, उससे शादी नहीं हो पाई.'
'एक बार तो बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर आगे चीजें नहीं हो पाईं. लड़कों के मामले में मेरी चॉइस बहुत खराब है.'
'अब मेरे घरवाले ही मेरे लिए लड़का देखेंगे. मैं अपने पेरेंट्स की शादी से बहुत मोटिवेट होती हूं. उनकी शादी को कई साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके बीच प्यार है.'
'हर लड़की की तरह मैं भी शादी करना चाहती हूं. बच्चे करके सेटल होना चाहती हूं, लेकिन कोई ढंग का लड़का नहीं मिल रहा.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि बच्चे करने की उम्र होती है. वरना उसके बाद प्रेग्नेंसी में दिक्कत आती है?
इस पर उन्होंने कहा कि 'जब लड़का ही नहीं मिल रहा है, तो शादी कहां से करूं. जब तक शादी नहीं होगी बच्चे कैसे करूं. इसके लिए मैं खुद को खत्म तो नहीं कर सकती ना.'
एक्ट्रेस ने कहा कि अब उनके पेरेंट्स ही उनके लिए लड़का देखेंगे. उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि वो बिजनेसमैन से शादी करें.