ठेले पर वड़ा पाव बेचकर चलाया घर, बनी स्टार, एक दिन की कमाई जानकर होगी जलन

22 June 2024

Credit: Instagram

मुंबई के स्ट्रीट फूड वड़ा पाव को दिल्ली के सैनिक विहार में बेचकर रातोरात आम इंसान से सेंसेशन बनीं चंद्रिका देरा दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री ले चुकी हैं.

कितनी है वड़ा पाव गर्ल की कमाई

शो में आते ही उन्होंने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. शो के प्रीमियर पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने उनसे उनकी जर्नी के बारे में भी बात की.

सना मकबूल ने चंद्रिका से पूछा कि 'सब आपको ही क्यों ट्रोल करते हैं'? इस पर उन्होंने कहा कि 'यही बात तो मुझे समझ नहीं आती कि मैं क्यों.'

इसके बाद वड़ा पाव गर्ल कहती हैं कि 'लोगों का मानना है कि मैं दिन का 40 हजार कमाती हूं.' इतने में विशाल पांडे कहते हैं कि 'तुम देख लो तुम्हारा खर्चा 6 लाख है.'

फिर चंद्रिका कहती हैं कि 'अरे यार मैं मेहनत करती हूं. मैं मेहनत करके कमा रही हूं. अगर मैं कमा रही हूं, तो मैं अपने ऊपर खर्च करूंगी.'

'मेरे पास पैसे हैं, तो मैं अपने बेटे को गरीबों वाली जिंदगी नहीं दे सकती.' घर के अंदर वड़ा पाव गर्ल की कहानी से कंटेस्टेंट्स इंप्रेस नजर आ रहे हैं. 

पहले दिन तो वो शो में अपनी छाप छोड़ती दिखीं. अब देखते हैं कि आगे आने वाले दिनों में वो क्या कमाल करती हैं.