'तुम मझसे दूर...', 'वड़ा पाव गर्ल' को गले लगकर रोया पति, चंद्रिका बोलीं- मैं रानी बनकर...

23 June 2024

Credit: Social Media

'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री कर चुकी हैं. चंद्रिका शो में अपने कदम जमाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. 

चंद्रिका को नहीं घमंड

बिग बॉस में जाने से पहले चंद्रिका ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी और कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में कई बातें साझा कीं. 

चंद्रिका ने कहा- मुझे जब बिग बॉस ऑफर हुआ था, तब मेरे पति काफी खुश हुए थे. उन्होंने मुझे खुशी से गले लगा लिया था. वो इमोशनल होकर रोने भी लगे थे. 

उन्होंने मुझसे कहा था- अब तुम मुझसे दूर जाओगी. उन्हें सबसे ज्यादा खुश हुई थी, क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया है. 

अपने बेटे के बारे में बात करते हुए चंद्रिका ने कहा था- मैं बिग बॉस के घर में अपने बेटे को बहुत ज्यादा मिस करूंगी. मेरा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा. 

अपने बच्चे को अच्छी जिंदगी देने के लिए एक मां जो कर सकती है मैं वो सब करूंगी. वो जो डिजर्व करता है उस सबकुछ दूंगी. 

चंद्रिका ने कहा कि अगर कोई उनके पति, बेटे या बिजनेस के बारे में गलत बोलता है तो फिर वो उसे अच्छे से जवाब देती हैं. अगर बिग बॉस में भी ऐसा हुआ तो वो वहां भी चुप नहीं रहेंगी. 

चंद्रिका बोलीं- जिन लोगों को लगता है कि अब मेरा बिजनेस अच्छा चल रहा है या मैंने दुकान ले ली है तो मैं रानी बनकर बस घूमती होंगी, कहां दुकान पर आती होंगी. 

मैं उन सभी लोगों को बताना चाहती हूं कि आज भी मैं खुद दुकान के सारे बर्तन धोती हूं और खुद ही वड़ा पाव बनाती हूं. काम से नहीं डरती.

चंद्रिका ने ये भी कहा कि वो अभी भी खुद को सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि एक नॉर्मल इंसान ही समझती हैं. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने जिंदगी में कुछ अच्छा अचीव कर पाई हैं