5 July 2024
Credit: Instagram
दिल्ली शहर में ठेले पर मुंबई शहर का स्ट्रीट फूड वड़ा पाव बेचकर मशहूर हुईं चंद्रिका दीक्षित इन दिनों बिग बॉस हाउस में नजर आ रही हैं.
शो शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं, लेकिन वड़ा पाव गर्ल अब तक घर में टिकी हुई हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि बिग बॉस ने उनकी लोकप्रियता दोगुनी कर दी है.
हालांकि, चंद्रिका ने ये साफ कर दिया है कि शो से बाहर निकलने के बाद भी वो वड़ा पाव का दाम चेंज नहीं करेंगी. हाल ही में उन्होंने सना मकबूल से इसका जिक्र भी किया.
चंद्रिका, सना से कहती हैं- मैं वड़ा पाव का प्राइस चेंज नहीं करूंगी. 50 रुपये में ही बेचूंगी वड़ा पाव. मैंने जब दुकान खोली तब दाम नहीं बदला, तो अब क्यों बदलूंगी.
'एक नहीं, तीन दुकानें एक साथ खोली हैं. पूरा कैफे खोला है.' इस पर सना कहती हैं कि आपकी गैरमौजूदगी में शॉप कौन चल रहा है? चंद्रिका कहती हैं, मेरी मां और यश.
'मेरा भाई है. मैं इन लोगों से बोलकर आई हूं कि इससे एक दिन भी खिलवाड़ मत कर देना. बाकी कुछ भी करो. कोई दिक्कत नहीं है. बस इसके साथ कुछ मत करना.'
चंद्रिका कहती हैं कि उनकी दुकान सुबह 10 बजे से शुरू होती है और रात के डेढ़ बजे बंद होती है. वड़ा पाव सुबह से निकलता रहता है.
आगे उन्होंने कहा कि 'मैं किचन का पूरा काम कराके घर जाती हूं. मैं अपने वर्कर को खुद बनाकर खिलाती भी हूं.' चंद्रिका बताती हैं कि उनके पास हेल्प के लिए तीन-चार वर्कर हैं.
चंद्रिका दीक्षित की बातें सुनकर सना मकबूल और शिवानी काफी सरप्राइज नजर आईं.