'वड़ा पाव गर्ल' ने एक्टर से मसाज कराने से किया इनकार, बोलीं- मेरा मर्द बाहर बैठा है...

5 July 2024

Credit: Instagram

दिल्ली में ठेले पर वड़ा पाव बेचकर पॉपुलर होने वाली चंद्रिका दीक्षित इन दिनों बिग बॉस हाउस में नजर आ रही हैं.

मसाज पर बोलीं वड़ा पाव गर्ल 

चंद्रिका दीक्षित शो को लेकर किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में बनी हुई हैं. 

लेटेस्ट एपिसोड में वो एक्टर साई केतन राव से अपने हाथ के दर्द के बारे में बात करती नजर आईं. 

इस पर एक्टर ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि 'मसाज चाहिए तो देता हूं. मैं अच्छे से करता हूं.' लेकिन चंद्रिका ने उनका ये ऑफर ठुकरा दिया और वहां से चली गईं.

साई की इस बात को चंद्रिका ने सना मकबूल संग भी डिस्कस किया. चंद्रिका ने सना से कहा- साई कह रहा है, आओ मैं मसाज दे दूं. मैंने कहा नहीं. 

'मुझे नहीं लेना. तुम इस चीज के लायक नहीं हो. मेरी औरतें दोस्त हैं, जो मेरा ख्याल रख सकती हैं.' वड़ा पाव गर्ल बताती हैं कि 'मैंने कहा, मेरा मर्द बैठा है बाहर.'

'खा जाएगा मुझे. मुझे पता है ना, उसने सबसे पहली शर्त मुझसे रखी थी कि चंद्रिका तुम लड़की के साथ बिस्तर शेयर करोगी.'