अमिताभ से मिलीं 'वड़ा पाव गर्ल', छुए पैर, पूरा होगा करोड़पति बनने का सपना?

24 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से बाहर आने के बाद 'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका दीक्षित लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.

अमिताभ से मिलीं 'वड़ा पाव गर्ल'

हाल ही में उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिला. बिग बी से मिलना उनकी लाइफ की बड़ी उपलब्धियों में से एक है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर महानायक बच्चन साहब संग फोटो भी पोस्ट की है. तस्वीर में 'वड़ा पाव गर्ल' बिग बी के पैर छूती दिख रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'अमिताभ जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर दिखाई दे रही हैं.

अमिताभ बच्चन से मिलते ही वो इमोशनल हो जाती हैं और बिग बी हाथ जोड़कर उनसे बात करते दिख रहे हैं.

फोटोज और वीडियोज से इतना साफ हो गया है कि बिग बॉस के बाद अब 'वड़ा पाव गर्ल' करोड़पति बनने के लिए केबीसी के सेट पर पहुंच गई हैं.