BB: 'वड़ा पाव गर्ल' के निकले आंसू, घरवालों से परेशान, पूछा- गुनाह कर रही हूं... 

2 July 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस में इस वीक चंद्रिका दीक्षित यानी वड़ा पाव गर्ल नॉमिनेट हुई हैं. तबसे वो अपसेट हैं. अपमकिंग एपिसोड में चंद्रिका रोती हुई दिखेंगी.

रो पड़ीं चंद्रिका

शो का नया प्रोमो आया है जहां किचन में चंद्रिका के सब्र का बांध टूटा. वो घरवालों के उनके किचन ड्यूटी पर सवाल उठाने पर रिएक्ट करती हैं.

वीडियो में चंद्रिका काफी दुखी दिख रही हैं. वो किचन में रोटी बना रही हैं. तभी शिवानी और कृतिका उनके अपसेट होने की वजह पूछती हैं.

चंद्रिका ने गुस्से में कहा- 4 दिन से यही कह रहे हैं- रोटी बना रही है.. गुनाह कर रही हूं रोटी बनाकर...

ये कहकर चंद्रिका फूट-फूटकर रोने लगती हैं. वहां मौजूद घरवालों ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की.

वो साफ कहती हैं कल से वो किचन में नहीं आएंगी, ना ही रोटी बनाएंगी, चाहे कितनी भी घर में महाभारत हो.

चंद्रिका को यूं रोता देख उनके फैंस सपोर्ट में आ गए हैं. हालांकि कुछ हेटर्स भी हैं जो उनके इमोशंस को फेक बता रहे हैं.

चंद्रिका को बीते एपिसोड में अरमान ने बताया था कि रणवीर-नैजी ने उन्हें इसलिए नॉमिनेट किया क्योंकि वो बस किचन में खाना बनाती हैं.

चंद्रिका को नॉमिनेट करने के बाद नैजी ने उनसे माफी भी मांगी थी. क्योंकि नैजी अपने नॉमिनेशन से दुखी थे इसलिए उन्होंने रैपर को कुछ नहीं कहा.