16 JULY
Credit: Instagram
वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस चंद्रिका दीक्षित अब बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं. और आते ही उनके फायर बोल शुरू हो गए हैं.
चंद्रिका ने घर के अंदर हुई अरमान मलिक-विशाल पांडे थप्पड़ कॉन्ट्रोवर्सी पर फिर से अपना बयान पलट दिया. उनके मुताबिक अरमान ने सही किया था.
चंद्रिका ने कहा- विशाल वो थप्पड़ डिजर्व करता था. मेरा वाला (पति) होता तो गाड़ देता. शायद आपने वो वीडियो नहीं देखा.
जहां वो और लवकेश कटारिया जिम के बाहर बैठकर कृतिका के बारे में बात कर रहे थे.
मैं जब अंदर थी तो मेरे सामने उसके मम्मी पापा आकर रोए, मुझे लगा शायद मैंने गलती कर दी यार किसी को जज कर दिया मैंने.
मैंने घुटनों पर बैठकर उससे माफी मांगी. लेकिन जब मैं बाहर आई तो मैंने वो वीडियो देखा. वो अगले दिन का ही वीडियो है.
आप कह रहे हो- भैया तो भाग्यशाली हैं, देख रहा है क्या? आप समझ रहे हो ना? ये मुझे किसी लड़की को समझाने की जरूरत नहीं है.
चंद्रिका ने ये भी बताया कि कृतिका ने विशाल के स्टेटमेंट के बाद छोटे कपड़े पहनने छोड़ दिए थे, उन्होंने अपने कई कपड़े वापस भिजवा दिए थे.
चंद्रिका इस बयान पर खूब ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि ये फिर से पलट गई, अंदर तो माफी मांग कर आई थी. सुधरेंगी नहीं.
बता दें, विशाल पांडे ने कृतिका मलिक के लिए आपत्तिजनक बात कही थी, जिसपर भड़कते हुए अरमान मलिक ने उन्हें चांटा मार दिया था. इसपर काफी बवाल मचा था.