28 December 2021

स्विमवियर से लेकर बिकिनी में वायरल हुईं ये हसीनाएं

Pic credit: saraalikhan95


बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारे एक के बाद एक प्रोजेक्ट में व्यस्त रहते हैं. इन सबके बीच वे समय निकालकर वैकेशन पर भी जाते रहते हैं.

Pic credit: janhvikapoor

इस बार ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स के लिए मालदीव फेवरेट स्पॉट रहा है.

Pic credit: anushkasharma

इस दौरान स्विम वियर से लेकर बिकिनी तक में इनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं.

Pic credit: saraalikhan95

परिणीति चोपड़ा इस बार मालदीव वेकेशन अपने भाई के साथ एन्जॉय करने पहुंची थी. इन सबके बीच येलो बिकिनी में एक्ट्रेस की फोटो खूब वायरल हुई थी.

Pic credit: parineetichopra

मालदीव से सारा अली खान ने खुद की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें मल्टी कलर बिकिनी में देखा गया था.

Pic Credit: imouniroy Instagram

जाह्नवी कपूर भी इस बार दोस्तों और टीम संग मालदीव वेकेशन के लिए गई थीं. 

Video credit: janhvikapoor

उन्होंने ब्लैक और रेड टू पीस बिकिनी में फोटोज शेयर की थी.

Pic credit: janhvikapoor

अनुष्का शर्मा ने ऑलिव ग्रीन कलर की मोनोकनी पहनकर स्विमिंग पूल में पोज दिया था. उनकी ये फोटोज जमकर वायरल हुआ था.

Pic credit: anushkasharma

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने टू पीस रेड बिकिनी में अपना तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था.

Pic credit: priyankachopra

कटरीना कैफ ने भी खुद की स्विमिंग पूल से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस रेड मोनोकनी पहने नजर आई थीं. 

Pic credit: katrinakaif

इन सबके अलावा पिंक टू पीस बिकिनी में दिशा पाटनी ने समंदर में खड़े होकर पोज दिया था.

Pic credit: dishapatani
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More