बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारे एक के बाद एक प्रोजेक्ट में व्यस्त रहते हैं. इन सबके बीच वे समय निकालकर वैकेशन पर भी जाते रहते हैं.
इस बार ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स के लिए मालदीव फेवरेट स्पॉट रहा है.
Pic credit: anushkasharmaइस दौरान स्विम वियर से लेकर बिकिनी तक में इनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं.
Pic credit: saraalikhan95परिणीति चोपड़ा इस बार मालदीव वेकेशन अपने भाई के साथ एन्जॉय करने पहुंची थी. इन सबके बीच येलो बिकिनी में एक्ट्रेस की फोटो खूब वायरल हुई थी.
Pic credit: parineetichopraमालदीव से सारा अली खान ने खुद की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें मल्टी कलर बिकिनी में देखा गया था.
Pic Credit: imouniroy Instagramजाह्नवी कपूर भी इस बार दोस्तों और टीम संग मालदीव वेकेशन के लिए गई थीं.
Video credit: janhvikapoorउन्होंने ब्लैक और रेड टू पीस बिकिनी में फोटोज शेयर की थी.
Pic credit: janhvikapoorअनुष्का शर्मा ने ऑलिव ग्रीन कलर की मोनोकनी पहनकर स्विमिंग पूल में पोज दिया था. उनकी ये फोटोज जमकर वायरल हुआ था.
Pic credit: anushkasharmaदेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने टू पीस रेड बिकिनी में अपना तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था.
Pic credit: priyankachopraकटरीना कैफ ने भी खुद की स्विमिंग पूल से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस रेड मोनोकनी पहने नजर आई थीं.
Pic credit: katrinakaifइन सबके अलावा पिंक टू पीस बिकिनी में दिशा पाटनी ने समंदर में खड़े होकर पोज दिया था.
Pic credit: dishapatani