22 JULY 2025
Photo: Instagram @vaanikapoor
एक्टर वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत में आई मुश्किलों के बारे में बात की और बताया कि उन्हें उनके स्किन टोन को लेकर रिजेक्ट किया जा चुका है.
Photo: Instagram @vaanikapoor
इतना ही नहीं वो कई बार बहुत पतली होने के कारण भी बॉडी-शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं. न्यूज 18 से वाणी ने इसका खुलासा किया.
Photo: Instagram @vaanikapoor
वाणी ने कहा- एक फिल्ममेकर ने कहा था कि मैं रोल के लिए काफी गोरी नहीं हूं. उसने कहा कि मैं 'मिल्की व्हाइट' नहीं हूं.
Photo: Instagram @vaanikapoor
हालांकि, ये बात वाणी को सीधे नहीं, बल्कि दूसरों के जरिए पता चली. लेकिन इस तरह के कमेंट के बावजूद, वाणी ने अपने आत्मविश्वास को कभी कम नहीं होने दिया और खुद पर भरोसा रखा.
Photo: Instagram @vaanikapoor
वाणी ने आगे कहा कि- अक्सर सुनने को मिलता है कि मैं बहुत पतली हूं, मुझे थोड़ा वजन बढ़ा लेना चाहिए, क्योंकि लोगों को भारी शरीर वाली महिलाएं पसंद आती हैं.
Photo: Instagram @vaanikapoor
लेकिन मुझे मैं जैसी हूं वैसी ही पसंद हूं. मैं खुद में कोई बदलाव नहीं चाहती. मैं फिट और स्वस्थ हूं. आमतौर पर मुझे ऐसी बातों से फर्क नहीं पड़ता.
Photo: Instagram @vaanikapoor
पर कभी-कभी समझ नहीं आता कि इस तरह के कमेंट्स चिंता या सलाह के तौर पर दी जा रही हैं या कुछ और. लेकिन मैं ठीक हूं और मुझे खुद से कोई शिकायत नहीं है.
Photo: Instagram @vaanikapoor
वाणी ने शुद्ध देसी रोमांस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. अब एक्ट्रेस की जल्द ही क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज 'मंडाला मर्डर्स' प्राइम पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
Photo: Instagram @vaanikapoor