ग्लैमर क्वीन हैं वाणी कपूर, फैशन में देती हैं टक्कर

6 August 2021 Photo Credit: _vaanikapoor_ Instagram By- Khushboo Vishnoi

फिल्म 'बेफिकरे' और 'वॉर' में नजर आईं वाणी कपूर अक्सर अपनी अदाओं से आग लगाती रहती हैं. 

वाणी ने अब तक जिस भी फिल्म में काम किया है, अपनी अदाओं से आग लगाई है. 

एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज का जादू हर किसी पर चलाती नजर आती हैं. 

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश अंदाज से फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं.

कभी सैटिन स्लिट ड्रेस तो कभी बिकनी फोटोज उनके साथ शेयर करती हैं.

फैन्स के बीच भी इनके हर अंदाज की तारीफ होती है. इनके कॉन्फिडेंस की भी दाद देनी पड़ेगी.

वाणी कपूर जल्द ही 'बेलबॉटम' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. 

इसके बाद यह 'शमशेरा' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी.

वाणी ने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड बेस्ट डेब्यू इन फीमेल से नवाजा गया. 

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां