24 March, 2022

प्लास्टिक सर्जरी के बाद बिगड़ गया इन एक्ट्रेसेस का चेहरा


ग्लैमर की दुनिया में हमेशा सुर्खियों में रहने और लोगों का ध्‍यान खींचने के लिए आकर्षक दिखना बेहद जरूरी है.

Pic credit:ayeshatakia

अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने प्‍लास्टिक सर्जरी कराई.

Pic credit: minissha_lamba

 कुछ का ये दांव उन्‍हीं पर उल्‍टा पड़ गया.

Pic credit: sofiahayat

आज हम आपको ऐसी ही चुनिंदा हीरोइनों के बारे में बातएंगे जिनकी सर्जरी के बाद उनका चेहरा बिगड़ गया.

Pic credit:_vaanikapoor_

सर्जरी से सबसे ज्‍यादा असर कोएना मित्रा पर पड़ा. एक गलत सर्जरी के चलते उनका करियर लगभग खत्‍म हो गया.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री आयशा टाकिया आज़मी को सोचा ना था (2005) और वांटेड (2009) जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Pic credit:ayeshatakia

सर्जरी कराने के बाद जब वह दुनिया के सामने आईं तो उनके नए लुक को फैन्स द्वारा पसंद नहीं किया गया.

Pic credit:ayeshatakia

मिनिषा लांबा बचना ऐ हसीनों फिल्म में रणबीर कपूर के साथ नजर आईं थी.

Pic credit: minissha_lamba

सोफिया हयात ने अपने होठों को ठीक करने के लिए सर्जरी कराई थी. लेकिन उनका ये एक्‍सपेरिमेंट सफल नहीं हो पाया .

Pic credit: sofiahayat

शुद्ध देसी रोमांस मूवी से बॉलीवुड में दस्‍तक देने वाली खूबसूरत हीरोइन वाणी कपूर की स्‍माइल के सब दीवाने थे.

Pic credit:_vaanikapoor_

सर्जरी के बाद वाले लुक की वजह से उन्हें भी फैन्स की तरफ से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

Pic credit:_vaanikapoor_
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More