12 साल से इंडस्ट्री में वाणी, ग्लैमरस रोल में सिमटीं-फवाद संग मूवी बैन, रेड 2 में किया कमाल?

2 MAY 2025

Credit: Instagram

वाणी कपूर ने 2013 में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से एक्टिंग डेब्यू किया था. पहली ही मूवी से उन्होंने बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरा.

वाणी कपूर का करियर

इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद वो तमिल मूवी Aaha Kalyanam के अलावा रणवीर सिंह के साथ फिल्म बेफिक्रे में दिखीं.

लेकिन पहली फिल्म जैसा रौला नहीं मचा सकीं. उल्टा उन्हें बोल्ड रोल करने और एक्टिंग के लिए क्रिटिसाइज किया गया. वाणी फिर 2 साल का ब्रेक लेकर वॉर मूवी में दिखीं.

उनके काम को सराहा गया. इसके बाद वो बेल बॉटम, चंडीगढ़ करे आशिकी, शमशेरा, खेल खेल में जैसी फिल्मों में दिखीं. लेकिन अपनी छाप छोड़ने में फेल रहीं.

इन सभी मूवी में वो बस शोपीस बनीं नजर आईं. फिल्मों में उनका ग्लैमरस अवतार दिखा. रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना जैसे कलाकारों संग काम मिला.

लेकिन किसी भी प्रोजेक्ट में वाणी वाहवाही नहीं लूट सकीं. वो ग्लैमरस रोल में टाइपकास्ट होती दिखीं. इस वजह से धीरे-धीरे वो लाइमलाइट से दूर जाने लगीं.

हाल ही में फवाद खान संग अबीर गुलाल मूवी को लेकर चर्चा में रहीं. टीजर में वो प्रॉमिसिंग दिख रही थीं, लेकिन पहलगाम हमले की वजह से इस फिल्म की रिलीज इंडिया में बैन कर दी गई है.

वाणी का ये मचअवेटेड प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है. वहीं उनकी अजय देवगन संग फिल्म रेड 2 रिलीज हो गई है. इसमें वो मालिनी पटनायक का रोल प्ले कर रही हैं.

मूवी में वाणी के काम को सराहा गया है. उनका रोल छोटा है लेकिन असरदार है. वाणी के अपकमिंग प्रोजक्ट में बदतमीज दिल, सर्वगुण संपन्न शामिल हैं.