अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आईं एक्ट्रेस शीन दास शादी करने जा रही हैं. शीन ने बॉयफ्रेंड रोहन राय संग नई शुरुआत का फैसला किया है.
टीवी सीरियल इंडियावाली मां, तनाव और पिया अलबेला में नजर आ चुकीं शीन काफी समय से रोहन संग रिश्ते में हैं. अब दोनों कश्मीर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे.
दोनों ने सीरियल पिया अलबेला में साथ काम किया था. रोहन और शीन की शादी 22 अप्रैल को होने जा रही है. इससे एक दिन पहले हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होगी.
कश्मीर में शादी करने को लेकर रोहन ने कहा, 'शीन का परिवार कश्मीर के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो जाता है. तो हम वहां कुछ खूबसूरत यादें बनाना चाहते थे.'
शीन से पहले रोहन राय सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान संग रिश्ते में थे. उनकी मौत के बाद शीन ने एक दोस्त के नाते रोहन से बात की थी. तभी से दोनों करीब आए.
शीन बताती हैं कि वो एक दोस्त के नाते रोहन के हाल देख परेशान थीं. अब जब वो रोहन से शादी कर रही हैं तो सबसे कहती हैं कि वो अपने दोस्त से शादी कर रही हैं.
रोहन कहते हैं कि दिशा के जाने के बाद वो दूसरे रिश्ते में जाने से डर रहे थे. लेकिन प्यार तभी आपकी जिंदगी में आता है जब आप उसकी सबसे कम उम्मीद कर रहे होते हैं. शीन के प्यार में पड़ना बहुत ऑर्गेनिक प्रोसेस था.
शीन दास के मुताबिक, उन्होंने और रोहन ने कभी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया. उन्हें बस पता चल गया था कि उनकी दोस्ती अब कुछ और बन चुकी है.
वहीं रोहन का कहना है कि शीन उन्हें जमीन से जोड़े रखती हैं. जब वो अपनी जिंदगी में बुरा-भला सुन रहे थे और दुख का सामना कर रहे थे तब शीन ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि सब ठीक हो जाएगा.