10 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: @iutkarsharma / इंस्टाग्राम
बड़ा हो गया गदर में दिखा 'सनी देओल का बेटा'
सनी देओल की हिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा में नजर आया ये बच्चा याद है?
वो बच्चा अब ऐसा दिखता है. ये एक्टर उत्कर्ष शर्मा हैं, जो अब बड़े हो गए हैं.
उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल निभाया था.
वो तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत सिंह बने थे. प्यार से उन्हें 'जीते' बुलाया गया था.
गदर में क्यूट 'जीते' का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष अब खुद हीरो बन चुके हैं.
उन्होंने फिल्म जीनियस से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 2018 में ये फिल्म आई थी.
उत्कर्ष के पिता फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं.
अब जल्द ही उत्कर्ष फिल्म गदर 2 में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी होंग.
ये भी देखें
ऐश्वर्या ने गाउन संग पहना बनारसी केप, संस्कृत में लिखा श्लोक, दिखी भारतीय संस्कृति
कॉम्प्रोमाइज के बदले मिलेगा काम, बहाने से बुलाकर की गलत बातें, एक्ट्रेस का छलका दर्द
अली-जैस्मिन ने एक-दूजे को कहा 'छपरी', जमकर हुए ट्रोल, एक्टर बोले- मजाक...
शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, बेबी शावर में किया डांस, बोली- कोई बता सकता...