राज कुंद्रा के उतारे कपड़े, जेल के अंदर बीते दर्दनाक दिन, सच दिखाएगी UT69

18 अक्टूबर 2023

फोटो: यूट्यूब

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म UT69 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें उनके पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद जेल जाने की कहानी दिखाई गई है.

UT69 का ट्रेलर रिलीज

राज कुंद्रा पर अडल्ट फिल्में बनाने का इल्जाम लगा था. इसके बाद उन्होंने महीनेभर आर्थर रोड जेल में सजा भी काटी. अब अपनी फिल्म के जरिए वो अपनी आपबीती सुनाने वाले हैं. 

फिल्म में राज कुंद्रा ने खुद एक्टिंग की है. ट्रेलर में वो कहते हैं कि जेल की हवा खाने के बारे में सुना था, लेकिन कभी ये नहीं सोचा था कि किसी दिन खुद ही जेल जाना पड़ेगा.

ट्रेलर में राज कैदियों के बीच बैठे हैं. उनके आसपास के लोग उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिसवाले उनसे उनका ब्रश भी ले लेते हैं और कपड़े भी उतरवा लेते हैं.

आर्थर रोड जेल में बैठे राज कुंद्रा बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे की मायूसी उनके दर्द की गवाही दे रही है. हालांकि बाद में वो लोगों के साथ घुल-मिल जाते हैं.

वीडियो में आप राज को जेल का खाना खाते देखेंगे तो आपका मन भी खराब होगा. वैसे इससे साफ है कि उनकी जिंदगी के इस पहलू पर वो पहली बार देशभर के सामने खुलकर बात करने वाले हैं.

ट्रेलर में कुछ फनी पल भी हैं, जहां उन्हें पोर्न किंग बताया जा रहा है. उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी पर कैदी फिदा हो रहे हैं और कुछ बाथरूम ब्रेक के बीच आकर उनसे 'फिल्मों' में काम मांग रहे हैं.

फिल्म UT69 को डायरेक्टर शाहनवाज अली ने बनाया है. AA Films ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये मूवी 3 नवंबर को रिलीज होगी.