79 साल की उषा ताई को कैसे म‍िला मास्टर शेफ शो? बोलीं- खाली बैठी थी...

8 Feb 2025

Credit: Instagram

पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान बनाने वाली 79 साल की उषा नंदकर्णी इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बतौर  कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं.

उषा ताई  मास्टरशेफ में

हाल ही में, उषा ताई से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आप इस शो में कैसे ?  इसके जवाब में उषा ताई कहती हैं वह कभी किसी से काम नहीं मांगती.

एक दिन जब घर पर थी तो अचानक उनके पास 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' वालों की तरफ से कॉल आया था और उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया.

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' टीम के साथ बातचीत करते हुए  एक्ट्रेस ने कहा मुझे तो सिर्फ घर का नॉर्मल खाना बनाना आता है. ना ही मुझे केक बनाना आता है और ना ही ब्रेड या कोई बाहरी खाना बनाना आता है.

इसके बाद भी 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' ने उन्हें शो में एंट्री दे दी. उषा ताई ने भी एंट्री मिलने के बाद सोचा कि वैसे भी घर पर खाली ही बैठना था,  इससे अच्छा है कि कोई काम कर लूं और शो को 'हां' कर दी.

टीवी एक्ट्रेस उषा का कहना है कि इस शो में मजा भी खूब आ रहा है और चैलेंजेज भी काफी हैं. यहां आने के बाद उन्होंने नहत सारी नए डिशेज बनानी सीखी हैं

79 साल की उषा ताई खुद को हमेशा एक्टिव रखती हैं. हालांकि, उन्हें हर तरह का खाना बनना पसंद हैं. चाहे वो वेज हो या नॉन-वेज.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो को लेकर ताई कहती हैं, मैं इस शो में जीतने या हारने के लिए नहीं आई हूं. मुझे कौन सा आगे जाकर होटल खोलना है.

इन दिनों उषा नंदकर्णी  मास्टरशेफ के सेट पर बाकी कंटेस्ट के साथ मिलकर खूब मस्ती कर रही हैं. हालांकि, जजों के साथ उनकी तू तू मैं मैं भी होता रहता है.

पिछले दिनों जजों ने एक्ट्रेस उषा नंदकर्णी के खाने को चखने से इनकार कर दिया था.