23 Apr 2025
Credit: Instagram
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हमले के बाद लोगों में आक्रोश और गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है.
आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू कश्मीर में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस हमले को पाकिस्तानी और स्थानीय कश्मीरी आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया है.
पहलगाम टेरर अटैक की निंदा बॉलीवुड और टीवी सितारे भी कर रहे हैं. वहीं, आतंकी हमले का असर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी पड़ता दिख रहा है.
आतंकी हमले से गुस्साए लोग फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और उनकी फिल्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
fawad khan 1ITG-1745387133349
fawad khan 1ITG-1745387133349
एक यूजर ने X पर लिखा- पाकिस्तान के एक्टर की मूवी को बायकॉट करिए. एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है. 'अबीर गुलाल' को बायकॉट करें.
दूसरे ने लिखा- अबीर गुलाल फिल्म भारत में रिलीज नहीं होनी चाहिए.
एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या इंडियन सिनेमा अभी भी पाकिस्तानी एक्टर्स को सपोर्ट कर रहा है? क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर अबीर गुलाल जैसी फिल्में बनने दे सकते हैं?
बता दें कि 'अबीर गुलाल' में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर नजर आने वाली हैं. फिल्म की रिलीज डेट 9 मई 2025 है. फिल्म को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है.
लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों से घिर गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फवाद की कमबैक फिल्म इंडिया में रिलीज हो पाती है या नहीं