fawad khan 2ITG 1745387104710

'रिलीज नहीं होने देंगे Pak एक्टर की फिल्म', फवाद खान पर फूटा पहलगाम हमले का गुस्सा

AT SVG latest 1

23 Apr 2025

Credit: Instagram

Screenshot 2025 04 23 111856ITG 1745387383044

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हमले के बाद लोगों में आक्रोश और गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. 

विवादों में फवाद की फिल्म

fawad khan 5ITG 1745387110564

आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू कश्मीर में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस हमले को पाकिस्तानी और स्थानीय कश्मीरी आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया है. 

1 2025 04 23T111353603ITG 1745387100085

पहलगाम टेरर अटैक की निंदा बॉलीवुड और टीवी सितारे भी कर रहे हैं. वहीं, आतंकी हमले का असर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी पड़ता दिख रहा है. 

आतंकी हमले से गुस्साए लोग फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और उनकी फिल्म पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.

fawad khan 1ITG-1745387133349

fawad khan 1ITG-1745387133349

fawad khan 16ITG 1745387139461

एक यूजर ने X पर लिखा- पाकिस्तान के एक्टर की मूवी को बायकॉट करिए. एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है. 'अबीर गुलाल' को बायकॉट करें.

fawad khan 17ITG 1745387140992

दूसरे ने लिखा- अबीर गुलाल फिल्म भारत में रिलीज नहीं होनी चाहिए.

fawad khan 1ITG 1745387142578

एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या इंडियन सिनेमा अभी भी पाकिस्तानी एक्टर्स को सपोर्ट कर रहा है? क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर अबीर गुलाल जैसी फिल्में बनने दे सकते हैं?

fawad khan 13ITG 1745387124675

बता दें कि 'अबीर गुलाल' में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर नजर आने वाली हैं. फिल्म की रिलीज डेट 9 मई 2025 है. फिल्म को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है. 

fawad khan 15ITG 1745387128793

लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों से घिर गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फवाद की कमबैक फिल्म इंडिया में रिलीज हो पाती है या नहीं