सेलेब्स की फोटोज पर यूजर्स के बुरे से बुरे कमेंट्स की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन बहुत कम ऐसा होता है जब पूरा सोशल मीडिया सेलेब्रिटी के सपोर्ट में आकर यूजर की क्लास लगाए.
एक शख्स ने सुहाना खान की ब्यूटी पर कमेंट किया. सारा तेंदुलकर से उन्हें कंपेयर करते हुए ऑफेंसिव ट्वीट किया.
ट्वीट में सारा-सुहाना की KKR vs MI आईपीएल मैच की कोलाज फोटो शेयर की. शख्स ने सारा को ब्यूटी बताया और सुहाना पर भद्दा कमेंट लिखा.
ये ट्वीट जैसे ही वायरल हुआ लोग सुहाना खान के सपोर्ट में आ गए. रंगभेद और सेक्सिएस्ट कमेंट करने पर शख्स को लताड़ लगाई.
लोगों ने यूजर की छोटी सोच और मानसिकता को आड़े हाथों लिया. ट्रोलर पर भड़कते हुए एक यूजर ने सुहाना और सारा दोनों को ही प्रीटी बताया.
शख्स ने लिखा- जब ये लोग सर्जरी, स्किन व्हाइटनिंग कराते हैं तो ये ही लोग इन्हें प्लास्टिक बुलाते हैं. सोसायटी ही ब्यूटी स्टैंडर्ड सेट करती है. जिसकी वजह से एक्ट्रेसेज सर्जरी कराने को मजबूर होती हैं.
लोगों का कहना है जो लोग फेयर स्किन को लेकर आज भी ओब्सेसड हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए. सुहाना की यूं सारा से तुलना लोगों को पसंद नहीं आई.
सुहाना और सारा की वायरल फोटो रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच की है. दोनों स्टारकिड्स को अक्सर फैंस पवेलियन में देखते हैं.
सारा जहां मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंची थीं. वहीं सुहाना खान अपने पिता शाहरुख खान की टीम KKR को चीयरअप कर रही थीं.