बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने गोल्डन ड्रेस में ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
Pic credits: itssapnachoudharyकई इंस्टाग्राम यूजर्स उर्वशी के लुक को देखकर कॉमेंट्स कर रहे हैं कि एक दम एक्ट्रेस रेखा की तरह दिख रही हैं.
Pic credits: itssapnachoudharyउर्वशी अरब फैशन वीक में दो बार शिरकत करने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि अरब फैशन वीक में उवर्शी ने जो गोल्डन ड्रेस पहनी उसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है.
अरब फैशन वीक में कीमती सोने की ड्रेस पहनकर उर्वशी ने खूब वाहवाही हासिल की.
उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टाइल से दिल जीतने में कामयाब रहती हैं.
Pic credits: urvashirautelaवर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते देखा गया था.
अपने किलर लुक से फैन्स के दिलों पर राज करने वाली उर्वशी जल्द ही वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी.