कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में उर्वशी रौतेला हर रोज कुछ न कुछ अपने स्टाइल के साथ ऐसा कर रही हैं, जिससे वह लाइमलाइट में आ सकें.
उर्वशी ने पहनी फ्लावर ड्रेस
पहले मगरमच्छ नेकलेस, फिर ब्लू लिपस्टिक और अब उर्वशी ने फ्लावर ड्रेस पहनकर हर किसी को हैरान कर दिया है.
एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की फूल की तरह बनी ड्रेस रेड कारपेट के लिए पहनी है.
ऑफ शोल्डर इस ड्रेस में दो ओर फूल की तरह पत्तियां आई हुई हैं. थाई हाई इसमें स्लिट है.
डायमंड-ब्रोन्ज नेकपीस के साथ उर्वशी ने इसे कैरी किया है. पिंक लिपस्टिक और बालों में बन बनाकर अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
उर्वशी को यह लुक देखकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- इन्हें हो क्या गया है?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- पता नहीं कान्स गई हैं तो न जाने क्या पहन रही हैं. कोई फैशन सेंस नहीं.
एक तीसरे यूजर ने लिखा- पहले मगरमच्छ पहनकर आ गईं. फिर ब्लू लिपस्टिक और अब फूल पहनकर आ गईं. क्या है ये सब.
पर देखा जाए तो उर्वशी को इन सबसे कोई मतलब नहीं. कान्स रेड कारपेट पर एक्ट्रेस अपना बेस्ट फैशन फ्लॉन्ट कर रही हैं.